करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा- 12 मार्च 2024

FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAYM BANKING ETC EXAMINATIONS.

प्रश्नः मिशन दिव्यास्त्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारत ने 9 मार्च, 2024 को MIRV तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया।
2. भारत दूसरा ऐसा देश है जिसके पास MIRV तकनीक वाली मिसाइल है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)

प्रश्नः मार्च 2024 में किस संगठन ने बांग्लादेश में अपना पहला विदेशी कार्यालय खोला?
(a भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
उत्तर (b)

प्रश्नः ऑस्कर 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता?
(a) किलियन मर्फी
(b) कोलमैन डोमिंगो
(c) जेफरी राइट
(d) पॉल जियामाटी
उत्तर (a)

UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस फिल्म ने ऑस्कर 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता?
(a) एनाटॉमी ऑफ फॉल
(b) पुअर थिंग्स
(c) पास्ट लाइव्स
(d) ओपेनहाइमर
उत्तर (d)

प्रश्नः हाल ही में भारत का सबसे तेज और स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया  IP/MPLS  (मल्टी-प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग) राउटर कहां लॉन्च किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
उत्तर (a)

UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रश्नः हाल ही में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने किस राज्य में NTPC के बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (d)

प्रश्नः नागरिकता संशोधन नियम, 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे 11 मार्च 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अधिसूचित किया गया।
2. यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बिना दस्तावेज वाले अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता की सुविधा प्रदान करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)

सब्सक्राइब मासिक कम्पाइलशन PDF: प्रतिमाह QUIZ, उत्तर और व्याख्या की कम्पाइलेशन PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः किस केंद्रीय मंत्रालय ने संशोधित फार्मास्यूटिकल्स प्रौद्योगिकी उन्नयन सहायता (RPTUAS) योजना की घोषणा की है?
(a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(c) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
उत्तर (c)

प्रश्नः महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर क्या रखने को मंजूरी दे दी है?
(a) बाजीराव नगर
(b) अहिल्या नगर
(c) शिवाजी नगर
(d) संभाजीनगर
उत्तर (b)

प्रश्नः भारत शक्ति अभ्यास 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में आयोजित किया गया।
2. यह मार्च 2024 में आयोजित एक त्रि-सेवा अभ्यास था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (b)

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

error: Content is protected !!