करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-10 & 11 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस सेक्टर के लिए ब्याज समानीकरण योजना (Interest Equalisation Scheme) को जारी रखने के लिए 2500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है?
(a) आवास क्षेत्र
(b) खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र
(c) निर्यातक
(d) ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास
Ans (c)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए UPI से भुगतान लेनदेन सीमा की सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 3 लाख रुपये
(b) 4 लाख रुपये
(c) 5 लाख रुपये
(d) 7 लाख रुपये
उत्तर (c)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कौन सा इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम (EODES) लॉन्च किया?
(a) भारत-दक्षिण कोरिया
(b) भारत-जापान
(c) भारत-अमेरिका
(d) भारत-ऑस्ट्रेलिया
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः ‘ग्लोबल कूलिंग प्लेज’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह संकल्प संयुक्त अरब अमीरात की एक पहल है।
2. इसका लक्ष्य 2050 तक आज से शीतलन से होने वाले उत्सर्जन को 68% तक कम करना है।
3. भारत इस संकल्प का हस्ताक्षरकर्ता देश है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (c)
प्रश्न: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने C40 द्वारा आयोजित चर्चा में अपनी ‘सिटी ऑफ़ लेक्स’ परियोजना और “3i मॉडल” पहल प्रस्तुत की?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में, भारतीय सेना ने किस संगठन के लिए विशेष रूप से महिला अधिकारियों के लिए डिज़ाइन की गई टेबल-टॉप एक्सरसाइज (TTX) का आयोजन किया?
(a) बिम्सटेक
(b) एससीओ
(c) ब्रिक्स
(d) आसियान
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “भारतीय वन एवं लकड़ी प्रमाणन योजना” शुरू की है?
(a) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(b) केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय
(c) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उत्तर (c)
प्रश्नः कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) की छठी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) मॉरीशस
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) सेशेल्स
उत्तर (a)
प्रश्नः पौधे की एक नई प्रजाति ‘इम्पेतिन्स करुप्पुसामयी’ की खोज कहां से की गई है?
(a) परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व
(b) सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
(c) कालाकड़-मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व
(d) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने भारत के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से COP28 में “ग्रीन राइजिंग” पहल की शुरुआत की?
(a) यूनेस्को
(b) यूनिसेफ
(c) यूएनईपी
(d) यूएन वीमेन
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251