करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-17 & 18 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नोमा को उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (एनटीडी) की अपनी आधिकारिक सूची में शामिल करने की घोषणा की है। नोमा बीमारी है:
(a) अग्नाशय संबंधी
(b) रक्त संबंधी
(c) मुँह और चेहरा संबंधी
(d) मस्तिष्क संबंधी
उत्तर (c)
प्रश्न: भारत निम्नलिखित में से किस हथियार प्रणाली का उपयोग करके एक साथ 04 हवाई लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता प्रदर्शित करने वाला पहला देश बन गया?
(a) अग्नि मिसाइल
(b) पृथ्वी मिसाइल
(c) आकाश मिसाइल
(d) ब्रह्मोस मिसाइल
उत्तर (c)
प्रश्नः भारतीय वायु सेना ने अस्त्रशक्ति 2023 अभ्यास कहां आयोजित किया?
(a) सुलूर वायु सेना स्टेशन पर
(b) सूर्यलंका वायु सेना स्टेशन पर
(c) डुंडीगल वायु सेना स्टेशन पर
(d) पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दिसंबर 2023 में, निम्नलिखित में से किसने न्यूजीलैंड में एक जगह से अपना पहला इलेक्ट्रॉन रॉकेट अंतरिक्ष में लॉन्च किया?
(a) ऑर्बिटल
(b) रॉकेट लैब
(c) ब्लू ओरिजिन
(d) ऑर्बिटएक्स
उत्तर (b)
प्रश्नः माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ 2023 के अनुसार निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया।
2. भारत रेमिटेंस का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता है।
3. भारत को 2023 में अनुमानित 125 बिलियन डॉलर का रेमिटेंस प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्नः पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) 2023 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह गुवाहाटी में आयोजित किया गया था।
2. हरियाणा ने सबसे ज्यादा मेडल जीते।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2, दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कहां के अमीर थे?
(a) कतर
(b) कुवैत
(c) यूएई
(d) ओमान
उत्तर (b)
प्रश्नः विजय हजारे ट्रॉफी 2023 किस टीम ने जीती?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा
उत्तर (d)
प्रश्न: काशी तमिल संगमम 2023 के दौरान, प्रधान मंत्री ने एक नए रियल टाइम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-आधारित अनुवाद टूल का उपयोग किया जिसे कहा जाता है:
(a) संवाद
(b) इंडस
(c) भाषिणी
(d) भाषा संगम
उत्तर (c)
प्रश्नः प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हीरा एवं आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र का उद्घाटन कहां किया?
(a) अहमदाबाद
(b) पुणे
(c) जामनगर
(d) सूरत
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251