करेंट अफेयर्स (समसामयिकी) प्रश्न 14 नवंबर, 2022
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। आज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। TOTAL 300 MCQ PDF IN ONE MONTH. पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 60 रुपये, एक साल के लिएः 600 रुपये (PDF) Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected]) ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@gs-times-staff
अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2022 तक के मासिक करेंट अफेयर्स क्विज PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
Whatsapp-7428811251, (CLICK HERE TO DOWONLOAD MONTHLY PDF)
प्रश्नः 19वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुआ।
2. इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
विस्तृत व्याख्या और उत्तर: यहां क्लिक करें
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः तमिलनाडु सरकार ने कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभ्यारण्य को अधिसूचित किया है:
(a) राज्य के 15वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप में
(b) राज्य के 17वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप में
(c) राज्य के 19वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप में
(d) राज्य के 21वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप में
उत्तर (b)
प्रश्नः नए संशोधन के अनुसार, आधार धारकों द्वारा सहायक दस्तावेजों को कितने वर्षों में “कम से कम एक बार” अपडेट किया जा सकता है?
(a) नामांकन की तारीख से 2 सालों में
(b) नामांकन की तारीख से 5 सालों में
(c) नामांकन की तारीख से 7 सालों में
(d) नामांकन की तारीख से 10 सालों में
उत्तर (d)
प्रश्नः टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
(a) बेन स्टोक्स
(b) शाहीन अफरीदी
(c) जोस बटलर
(d) सैम करन
प्रश्नः किन दो देशों ने दो बार टी20 विश्व कप (पुरुष) जीता है?
(a) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
(b) वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
(d) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
उत्तर (c)
प्रश्नः आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की सबसे वैल्युएबल टीम की 11 खिलाड़ियों में किन दो भारतीयों को शामिल किया गया है?
(a) विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
(b) विराट कोहली और हार्दिक पांड्या
(c) हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव
(d) विराट कोहली और ऋषभ पंत
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST QUIZ HINDI
प्रश्नः कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अपना पहला शिकार करने वाले दो चीता ब्रदर्स के क्या नाम हैं?
(a) फ्रेडी और एल्टन
(b) मिलो और ड्यूक
(c) एल्टन और ड्यूक
(d) मिलो और फ्रेडी
प्रश्नः नतासा पिर्क मुसर किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं?
(a) सर्बिया
(b) लक्समबर्ग
(c) स्लोवेनिया
(d) माल्डोवा
उत्तर (c)
प्रश्नः उस ईरानी व्यक्ति का क्या नाम था जो पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाईअड्डे पर 18 वर्षों तक रहा और हाल में 76 वर्ष की आयु में उसकी मृत्यु हो गई?
(a) अमो हाजी
(b) मेहरान करीमी नासेरी
(c) दराब लंकरानी हाजी
(d) कामरान फरहाद नासेरी
आज के प्रश्नों (14 NOVEMBER 2022) के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251