करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-26 & 27 नवंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः NATPOLREX-IX के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका संचालन भारतीय तट रक्षक द्वारा किया गया।
2. यह चेन्नई तट पर आयोजित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने बच्चों के लिए खसरा और रूबेला का टीका ‘माबेला’ लॉन्च किया है?
(a) इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड
(b) बायोकॉन
(c) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(d) बायोलॉजिकल ई लिमिटेड
उत्तर (a)
प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस दो वन्यजीव अभयारण्यों को मिलाकर दमोह में भारत का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
(a) बगदरा और बोरी वन्यजीव अभयारण्य
(b) नौरादेही और रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य
(c) गांधी सागर नौरादेही और वन्यजीव अभयारण्य
(d) रानी दुर्गावती और बगदरा वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः बुकर पुरस्कार 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह पुरस्कार पॉल लिंच को दिया गया जो एक आयरिश लेखक हैं।
2. यह पुरस्कार “पैगंबर सॉन्ग” नामक उपन्यास को दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः नवंबर 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस शहर स्थित अभ्युदय सहकारी बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया?
(a) कोचीन
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः नवंबर 2023 में किस संगठन को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के दायरे से बाहर कर दी गई?
(a) भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम
(b) वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो
(c) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
उत्तर (a)
प्रश्नः 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में आयोजित ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ फिल्म चैलेंज में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है?
(a) साइकिल थीफ
(b) ओड
(c) लुटो
(d) नाग
उत्तर (b)
प्रश्नः नवंबर 2023 में किस शहर में पहली बार कंबाला रेस आयोजित हुई?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) हैदराबाद
(d) तुमकुरु
उत्तर (b)
प्रश्नः नवंबर 2023 में क्रिस्टोफर लक्सन ने किस देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) स्पेन
(c) पोलैंड
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251