करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-28 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने स्वयं को “अराजक-पूंजीवादी” (anarcho-capitalist) कहा है?
(a) स्पेन
(b) पोलैंड
(c) अर्जेंटीना
(d) सिंगापुर
उत्तर (c)
प्रश्नः किस शहर में 1,282 तबला वादकों ने अपनी प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया?
(a) मदुरई
(b) ग्वालियर
(c) वाराणसी
(d) पुरी
उत्तर (b)
प्रश्नः नीना सिंह निम्नलिखित में से किस अर्द्ध-सैनिक बल की महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं?
(a) CRPF
(b) ITBP
(c) BSF
(d) CISF
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः नए अयोध्या हवाई अड्डे का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(a) संत तुलसीदास
(b) महर्षि वाल्मीकि
(c) सिया-राम
(d) जानकी
उत्तर (b)
प्रश्नः 28 दिसंबर 2023 को केंद्र सरकार, उल्फा और किस राज्य सरकार ने त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये?
(a) मणिपुर सरकार
(b) अरुणाचल प्रदेश सरकार
(c) असम सरकार
(d) नागालैंड सरकार
उत्तर (c)
प्रश्नः दिसंबर 2023 में भारत और किस देश ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की भविष्य की बिजली उत्पादन इकाइयों के निर्माण से संबंधित कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रूस
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: दिसंबर 2023 में किस गैस/रसायन के रिसाव के बाद चेन्नई के एन्नोर क्षेत्र में कम से कम 52 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था?
(a) क्लोरीन
(b) स्टाइरीन
(c) मीथेन
(d) अमोनिया
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा बैंक डोमेस्टिक सिस्टेमिकली इम्पोर्टेन्ट बैंक्स (D-SIB) की 2023 सूची में शामिल नहीं है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर (c)
प्रश्नः नासा ने हाल ही में किस क्षुद्रग्रह के अध्ययन के लिए ओएसिरिस-एपेक्स मिशन लॉन्च किया है?
(a) जूनो
(b) एपोफिस
(c) मेटिस
(d) सेरेस
Ans (b)
प्रश्नः किस देश ने औपचारिक रूप से घोषणा की है कि वह विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के ब्रिक्स समूह में शामिल नहीं होगा?
(a) इथियोपिया
(b) ईरान
(c) मिस्र
(d) अर्जेंटीना
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: admin@gstimes.in/WhatsApp: 7428811251