स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: स्वच्छ सर्वेक्षण (SS) के 8वें संस्करण का शुभारंभ
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव श्री मनोज जोशी ने 24 मई को स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 (under Swachh Bharat Mission Urban (SBM-U: 2.0) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण (SS) के 8वें संस्करण – स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan: SS 2023) के आयोजन का शुभारंभ किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 प्रमुख विशेषताएं
- यह सर्वेक्षण ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की थीम के साथ डिजाइन किया गया है।
- सर्वेक्षण में तीन R – रिड्यूस, रिसाइकल एंड रीयूज के सिद्धांत को प्राथमिकता दी जाएगी, यानी कचरा कम करें, रीसायकल करें और पुन: उपयोग करें।
- स्वच्छ सर्वेक्षण दुनिया में सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के रूप में उभरा है।
- प्रधानमंत्री ने कचरा मुक्त शहरों की दृष्टि से 1 अक्टूबर, 2021 को स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 (SBM-U: 2.0) का शुभारंभ किया।
- SS 2023 की थीम ‘वेस्ट टू वेल्थ’ है और यह स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अपशिष्ट प्रबंधन में सर्कुलरिटी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो मिशन के तहत प्रमुख उद्देश्यों में से एक है।
- SS 2023 में, कचरे के स्रोत पृथक्करण, अपशिष्ट उत्पादन से मेल खाने के लिए शहरों की अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि और डंपसाइट में जाने वाले कचरे को कम करने के लिए अतिरिक्त महत्व दिया गया है।
- आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरी स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए शहरों को प्रोत्साहित करने और बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतिस्पर्धी ढांचे के रूप में स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में शुरू किया गया था।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें