साइरस पूनावाला को जॉन्स हॉपकिन्स डीन मेडल से सम्मानित किया गया
भारत में कोविशील्ड नामक कोविड -19 टीका का निर्माण करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के अध्यक्ष साइरस एस पूनावाला को जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ अवार्ड द्वारा डीन मेडल (Dean’s Medal ) से सम्मानित किया गया है।
- उन्हें दशकों से किफायती टीके निर्मित और वितरित करने और भारतीय बायोसाइंसेज उद्योग में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया है।
- 21 मई को एक दीक्षांत समारोह के दौरान पूनावाला को यह सम्मान प्रदान किया गया।
- डीन मेडल के पिछले विजेताओं में सामाजिक न्याय अधिवक्ता चेरिल डोरसी, पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार लॉरी गैरेट और बाल्टीमोर की पूर्व स्वास्थ्य आयुक्त लीना वेन शामिल हैं।
- संख्या के हिसाब से दुनिया में टीकों का का सबसे बड़ा निर्माता SII, पुणे में पूनावाला द्वारा 1966 में स्थापित किया गया था।
- SII ने Covishield का उत्पादन करने के लिए AstraZeneca के साथ करार किया था। इसके अलावा, SII WHO के वैक्सीन गठबंधन COVAX को टीकों का शीर्ष आपूर्तिकर्ता भी है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)