सबका विकास महाक्विज श्रृंखला

भारत अपनी आजादी के 75 साल, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, सरकार ने भागीदारी शासन तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों में नागरिकों के साथ जुड़ने के प्रयासों को तेज कर दिया है। अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के इस दृष्टिकोण के एक हिस्से के रूप में, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत माय गॉव सबका विकास महाक्विज श्रृंखला का आयोजन कर रहा है, जो नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए लोकसंपर्क के प्रयास का हिस्सा है।

  • प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं तथा पहलों के साथ-साथ इन से लाभान्वित होने के बारे में जागरूक करना है।
  • प्रश्नोत्तरी श्रृंखला में व्यापक भागीदारी से जमीनी स्तर पर सरकारी जुड़ाव और गहरा होगा। इस संदर्भ में, माय गॉव ने लोगों को इसमें भाग लेकर न्यू इंडिया के बारे में अपने ज्ञान को परखने के लिए आमंत्रित किया है।
  • यह प्रश्नोत्तरी 14 अप्रैल, 2022 को भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उपयुक्त रूप से शुरू की गई है।
  • पहली प्रश्नोत्तरी उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) एक गरीब-हितैषी योजना है, जिसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण गरीबों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करना है।
  • तात्कालिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना था कि कोई गरीब या कमजोर व्यक्ति या परिवार भूखा न रहे। इस योजना के तहत, सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज के हकदार हैं। यह एनएफएसए लाभार्थियों को उपलब्ध अत्यधिक सब्सिडी वाले खाद्यान्नों के अतिरिक्त है।
  • यह क्विज सबका विकास महाक्विज सीरीज का एक हिस्सा है, जिसमें विभिन्न विषयों पर अलग-अलग क्विज लॉन्च किए जाएंगे। पीएमजीकेएवाई प्रश्नोत्तरी 14 अप्रैल, 2022 को शुरू की गई है और यह 28 अप्रैल, 2022 को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे तक लाइव रहेगी। 
  • यह एक समयबद्ध प्रश्नोत्तरी है जिसमें 20 प्रश्नों के उत्तर 300 सेकंड में दिए जाने हैं। प्रश्नोत्तरी 12 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी। प्रति क्विज अधिकतम 1,000 शीर्ष स्कोरिंग प्रतिभागियों का चयन विजेताओं के रूप में किया जाएगा। चयनित विजेताओं में से प्रत्येक को 2,000/- रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

LINK FOR QUIZ: https://quiz.mygov.in/quiz/sabka-vikas-mahaquiz/

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!