सऊदी अरब में MERS के 6 नए मामले दर्ज किये गए

Image credit: Wikimedia commons

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार 1 अगस्त 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच सऊदी अरब में ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS-CoV: Middle East respiratory syndrome)’ संक्रमण के छह अतिरिक्त मामले दर्ज किए गए और इस बीमारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गयी।

MERS के बारे में

  • MERS एक वायरल श्वसन संक्रमण है जो मध्य ‘मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस (MERS-CoV) नामक एक कोरोनावायरस के कारण होता है। इस बीमारी की पहचान पहली बार 2012 में सऊदी अरब में हुई थी।
  • MERS-CoV से संक्रमण गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है जिसके परिणामस्वरूप उच्च मृत्यु दर हो सकती है।
  • MERS के लगभग 35% रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।
  • मनुष्य MERS-CoV से ड्रोमेडरी ऊंटों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से संक्रमित होते हैं। ड्रोमेडरी ऊंट MERS-CoV संक्रमण के नेचुरल होस्ट और जूनोटिक स्रोत हैं।
  • WHO के अनुसार MERS-CoV ने एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में संक्रमण की क्षमता का प्रदर्शन किया है।
  • MERS-CoV रोग के विशिष्ट लक्षणों में बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ है। निमोनिया एक सामान्य लक्षण है, लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती है।
  • वर्तमान में कोई टीका या विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है, हालांकि कई MERS-CoV विशिष्ट टीके और उपचार विकास के चरण में हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!