शिक्षा मंत्रालय ने जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक (PGI-D) पर पहली रिपोर्ट जारी की

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 27 जून को वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक ( Performance Grading Index for Districts: PGI-D) जारी की। यह व्यापक विश्लेषण के लिए एक इंडेक्स बनाकर जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के निष्पादन का आकलन करता है।

भारतीय शिक्षा प्रणाली लगभग 15 लाख स्कूलों, 97 लाख शिक्षकों और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लगभग 26 करोड़ छात्रों के साथ दुनिया में सबसे बड़ी है।

PGI-D संरचना में 83 संकेतकों में 600 अंकों की कुल भार आयु शामिल है, जिन्हें 6 श्रेणियों के तहत समूहों में रखा गया है। इन श्रेणियों को आगे 12 डोमेन में विभाजित किया गया है।

PGI-D में जिलों को दस ग्रेडों में विभाजित किया गया है, यानी उस श्रेणी में अथवा कुल मिलाकर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिलों के लिए उच्चतम ग्रेड ‘दक्ष’ प्रदान किया जाता है। इसके बाद ‘उत्कर्ष’ (81% से 90%), ‘अति उत्तम’ (71% से 80%), ‘उत्तम’ (61% से 70%), ‘प्रचेष्टा -1’ (51% से 60%) और ‘प्रचेष्टा-2’ (41% से 50%) का स्थान आता है। PGI-D में निम्नतम ग्रेड को आकांक्षा -3 कहा जाता है, जो कुल अंकों के 10 प्रतिशत तक के स्कोर के लिए है।

PGI-D का अंतिम उद्देश्य जिलों को स्कूली शिक्षा में हस्तक्षेप के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में मदद करना है और इस प्रकार उच्चतम ग्रेड तक पहुंच में सुधार करना है।

शीर्ष पांच उपलब्धि हासिल करने वालों में चंडीगढ़, गुजरात, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र हैं।

राजस्थान के तीन जिलों ने स्कूली शिक्षा प्रणाली के जिलों (पीजीआई-डी) मूल्यांकन के लिए प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सीकर, झुंझुनू और जयपुर – 2019-20 में ‘उत्कर्ष’ ग्रेड (100 के पैमाने पर 81-90% स्कोरिंग) में शामिल हुए।

हालांकि इन दोनों वर्षों में कोई भी जिला उच्चतम ‘दक्ष’ ग्रेड में नहीं आ पाया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!