शशि थरूर फ्रांसीसी सर्वोच्च सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजियन डी’होनूर’ से सम्मानित होंगे

File image (Flickr)

फ्रांसीसी सरकार शशि थरूर को उनके लेखन और भाषणों के लिए उनके सर्वोच्च सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजियन डी’होनूर यानि द लीजन ऑफ ऑनर’ (Chevalier de la Legion d’Honneur) से सम्मानित कर रही है।

नई दिल्ली में फ्रांसीसी राजदूत ने थरूर को इस सम्मान के बारे में सूचित करते हुए लिखा है, जो उन्हें फ्रांस सरकार के किसी भी मंत्री की अगली भारत यात्रा के दौरान प्रदान किया जाएगा।

पिछले साल थरूर ने फ्रेंच भाषा में भाषण देकर दूतावास, वाणिज्य दूतावास, एलायंस फ्रैंचाइज और सैन्य अटैचमेंट के अधिकारियों को चौंका दिया था।

दिलचस्प बात यह है कि थरूर को वर्ष 2010 में स्पेनिश सरकार से भी इसी तरह का सम्मान मिला था, जब स्पेन के राजा ने उन्हें ‘एनकोमिएन्डा डे ला रियल ऑर्डर एस्पानोला डी कार्लोस III’ प्रदान किया था। नेपोलियन बोनापार्ट ने 1802 इस सम्मान की स्थापना की थी। ये फ्रेंच ऑर्डर ऑफ मेरिट को उत्कृष्ट नागरिक या सैन्य आचरण के लिए सम्मानित किया जाता है।

error: Content is protected !!