विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022: भारत 37वें स्थान पर

IMD के विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (World Competitiveness Index) में छह स्थान की छलांग लगाते हुए, वर्ष 2022 में भारत की आर्थिक प्रतिस्पर्धा में काफी सुधार हुआ है। इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा संकलित वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत पिछले वर्ष के 43वें स्थान से छलांग लगाकर इस वर्ष 37वें स्थान पर पहुंच गया है।

यह एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में भारत की सबसे तेज वृद्धि है।

डेनमार्क पिछले साल के तीसरे स्थान से 63 देशों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, वहीं स्विट्जरलैंड शीर्ष रैंकिंग से दूसरे स्थान पर खिसक गया है और सिंगापुर पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है।

शीर्ष 10 में चौथे स्थान पर स्वीडन शामिल है, इसके बाद हांगकांग एसएआर (5 वां), नीदरलैंड (6ठा), ताइवान (7 वां), फिनलैंड (8 वां), नॉर्वे (9 वां) और यूएसए (10 वां) है।

शीर्ष प्रदर्शन करने वाली एशियाई अर्थव्यवस्थाएं सिंगापुर (तीसरी), हांगकांग (पांचवीं), ताइवान (सातवीं), चीन (17वीं) और ऑस्ट्रेलिया (19वीं) हैं।

भारत की रैंकिंग में उछाल के कारण

भारत की रैंकिंग में उछाल काफी हद तक आर्थिक प्रदर्शन में बढ़त (37वें से 28वें स्थान पर) के कारण है। घरेलू अर्थव्यवस्था संकेतक के मामले में भारत एक वर्ष में 30वें से जबरदस्त छलांग लगते हुए 9वें स्थान पर पहुंच गया है।

श्रम बाजार पैरामीटर में भारत 15वें से छठे स्थान पर पहुंच गया। इस तरह प्रायः संकेतकों में उछाल देखा गया है।

सूचकांक के मुताबिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में पूर्वव्यापी करों (रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स) के मामले में बड़े सुधार किए हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि भारत ने व्यापारिक समुदाय का विश्वास बहाल कर दिया है।

ड्रोन, अंतरिक्ष और जियो स्पेटियल मानचित्रण सहित कई क्षेत्रों के इसके पुन: विनियमन ने भी भारत की रैंकिंग के शानदार प्रदर्शन में भूमिका निभाई है।

चुनौतियां

भारत जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उनमें व्यापार व्यवधान और ऊर्जा सुरक्षा का प्रबंधन, महामारी के बाद उच्च सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि को बनाए रखना, कौशल विकास और रोजगार सृजन, परिसंपत्ति मुद्रीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संसाधन जुटाना शामिल है।

विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग के बारे में

स्विट्जरलैंड और सिंगापुर में आईएमडी बिजनेस स्कूल ने 2022 विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग जारी की।

IMD वर्ल्ड कॉम्पिटिटिवनेस ईयरबुक (WCY), पहली बार 1989 में प्रकाशित हुई थी।

विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग (World Competitiveness Ranking ) 333 प्रतिस्पर्धात्मकता मानदंडों पर आधारित है जो आर्थिक शोध पत्र, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्रोतों और व्यावसायिक समुदाय, सरकारी एजेंसियों और शिक्षाविदों से फीडबैक का उपयोग करके व्यापक शोध के परिणामस्वरूप चुने गए हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!