लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2022

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 (Laureus World Sports Award), जो 24 अप्रैल को दिए गए, के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

  • लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड: ब्रिटेन की टेनिस खिलाडी एम्मा राडुकानू (Emma Raducanu) ने लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। वह अगस्त 2021 में यूएस ओपन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था क्योंकि वह पहली क्वालीफायर बनकर यह ख़िताब जीता था।
  • लॉरियस एकेडमी एक्सेप्शनल अचीवमेंट अवार्ड फुटबाल खिलाडी रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) को दिया गया।
  • इटली की पुरुष फुटबॉल टीम ने लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
  • मैक्स वर्स्टापेन (डचमैन फॉर्मूला -1) ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। डचमैन ने दिसंबर 2021 में अबू धाबी ग्रां प्री में अपनी पहली विश्व चैम्पियनशिप हासिल की थी। ​​
  • जमैका के स्प्रिंट स्टार एलेन थॉम्पसन-हेरा को स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर चुना गया।

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के बारे में

  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड पहली बार 2000 में आयोजित किया गया था।
  • यह वार्षिक पुरस्कार समारोह वर्ष की सबसे बड़ी और सबसे प्रेरणादायक खेल विजयों का सम्मानित करता है।
  • यह पुरस्कार छह श्रेणियों (स्पोर्ट्सवुमेन , स्पोर्ट्समैन, टीम, ब्रेकथ्रू, कमबैक और एक्शन) में दिए जाते हैं।
  • शॉर्टलिस्ट खिलाडियों का चयन 70 से अधिक देशों के 1,000 से अधिक खेल मीडिया के वोटों द्वारा की जाती हैं। फिर विजेताओं का चयन विश्व के महानतम जीवित 71 एथलीटों द्वारा किया जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!