लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया

इंग्लैंड में लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड (Leicester Cricket Ground) का नाम भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर को अक्सर अब तक के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

वह 10,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और एक बार शतकों की सर्वाधिक संख्या (34) का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

70 और 80 के दशक के दौरान, जब वेस्टइंडीज विश्व क्रिकेट पर राज कर रहा था, गावस्कर विंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी प्रभावशाली तकनीक से प्रभावित थे।

वह 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के केंटकी क्षेत्र में पहले से ही सुनील गावस्कर के नाम पर एक मैदान है और अफ्रीकी राष्ट्र तंजानिया के ज़ांज़ीबार क्षेत्र में एक और मैदान उनके नाम पर भी रखा गया है।

लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड, जिसका स्वामित्व भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब के पास है, भारतीय क्रिकेट को एक निश्चित ऊंचाई तक ले जाने में उनके अपार योगदान को देखते हुए इस मैदान को गावस्कर का नाम दिया है।

error: Content is protected !!