राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन पर एक मसौदा रिपोर्ट
पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन (National Digital Tourism Mission) की स्थापना करने के लिए 23 जुलाई, 2021 को पर्यटन उद्योग एवं डोमेन विशेषज्ञों के साथ परामर्श करने, इसके संदर्भ, मिशन, दृष्टिकोण, उद्देश्यों और राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन के समग्र दायरे को परिभाषित करने हेतु एक अंतर-मंत्रालयी टास्क फोर्स का गठन किया था।
- टास्क फोर्स ने प्रस्तावित राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन पर एक मसौदा रिपोर्ट तैयार की है, जो अन्य मुद्दों के साथ-साथ परिकल्पित राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन के कार्यान्वयन के लिए डोमेन और प्रौद्योगिकी के सिद्धांतों, मानकों, डिजिटल स्टैक, शासन संरचना तथा कार्य योजना को निर्धारित करती है।
- पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन की स्थापना के लिए मसौदा रिपोर्ट पर हितधारकों से अंतिम टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
- मसौदा रिपोर्ट में इस तथ्य पर भी ध्यान रखा गया है कि पर्यटन क्षेत्र अत्यधिक बिखरा हुआ है। पर्यटन के उपक्षेत्र जैसे परिवहन, आवास, रेस्तरां व खानपान, और व्यक्तिगत सेवाएं सभी बहुत अलग चुनौतियों और अवसरों के अधीन हैं।
- राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन का दृष्टिकोण एक डिजिटल राजमार्ग के माध्यम से पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा सूचना अंतर को दूर करना है।
- राष्ट्रीय डिजिटल पर्यटन मिशन देश की तथा राज्य पर्यटन संगठनों, पर्यटन सेवा प्रदाताओं, पर्यटन स्थलों, उत्पादों, अनुभवों और पर्यटकों में फैले पर्यटन क्षेत्र में सूचना एवं सेवाओं के आदान-प्रदान की सुविधा के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में डिजिटलीकरण की पूरी क्षमता का उपयोग करने के उद्देश्य को प्राप्त करने की परिकल्पना करता है।