राष्ट्रमंडल ने ‘लिविंग लैंड्स चार्टर’ अपनाया

राष्ट्रमंडल के सभी 54 सदस्यों ने ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली संयुक्त राष्ट्र दशक’ (United Nations Decade on Ecosystem Restoration) के लिए निर्धारित रणनीति के अनुरूप, अपने-अपने देशों में स्वेच्छा से भावी पीढ़ियों को एक ‘जीवित भूमि’ (living land) समर्पित करने के लिए सहमत हुए हैं।

रवांडा की किगाली में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (CHOGM) में 25 जून, 2022 में सदस्य देशों ने एक गैर-बाध्यकारी ‘लिविंग लैंड्स चार्टर’ (Living Lands Charter) अपनाया है।

‘लिविंग लैंड्स चार्टर’ में कहा गया है कि सदस्य देश वैश्विक भूमि संसाधनों की रक्षा करेंगे और जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता के नुकसान और सतत प्रबंधन की दिशा में कार्य करते हुए भूमि क्षरण को रोकेंगे।

राष्ट्रमंडल महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने कहा कि लिविंग लैंड्स चार्टर वैश्विक औसत तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के संयुक्त प्रयास को समाहित करने में मदद करता है।

यह चार्टर रियो पृथ्वी सम्मेलन के तीन कन्वेंशंस के तहत प्रासंगिक कार्यों के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तालमेल और समन्वित कार्रवाई को मजबूत करने का प्रयास करता है।

ये कन्वेंशंस हैं; संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता कन्वेंशन (UNCBD); मरुस्थलीकरण रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (UNCCD), और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC)।

तीन रियो कन्वेंशंस के सचिवालयों ने चार्टर के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है।

यह दस्तावेज़ सदस्य देशों के साथ लगभग दो वर्षों के गहन परामर्श, जुड़ाव और बातचीत के बाद अपनाया गया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!