रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए

File image

छह बार के प्रधान मंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) 20 जुलाई, 2022 को श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने गए। लगभग आधी सदी के अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कभी राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाए थे। लेकिन एक असाधारण राजनीतिक संकट के बीच वे संसद सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति चुने गए हैं।

श्री विक्रमसिंघे ने 225 सदस्यीय संसद में तीनतरफा मुकाबले में 134 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। कई स्वतंत्र सांसदों, मुख्य विपक्ष और अधिकांश अल्पसंख्यक दलों के समर्थन का वादा करने के बावजूद, दुल्लास अल्हाप्परुमा, जो पहले राजपक्षे-गठबंधन में शामिल थे, ने 82 वोट जीते। वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना की उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके ने तीन वोट हासिल किये। तमिल नेशनल पीपुल्स फ्रंट (TNPF) के दो सांसद अनुपस्थित रहे।

44 वर्षो में पहली बार संसद ने प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति का चुनाव किया। स्थापित व्यवस्था के तहत जनता राष्ट्रपति का चुनाव करती रही है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ने वाले गोटाबाया राजपक्षे के त्यागपत्र के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था।

वरिष्ठ सांसद और यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता श्री विक्रमसिंघे, जो कभी श्रीलंका पर शासन करते थे, 1999 और 2005 में दो बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों बार पराजय का सामना करना पड़ा ।

वह श्रीलंका के छह बार प्रधान मंत्री रह चुके हैं, लेकिन कभी भी कार्यकाल पूरा नहीं किया। वह 1993 में पहली बार पीएम बने थे।

प्रधान मंत्री का नवीनतम कार्यकाल हाल ही में मई 2022 में शुरू हुआ, जब उन्हें पद पर बने रहने के लिए श्री राजपक्षे द्वारा अंततः असफल प्रयास में इस पद पर नामित किया गया था।

गोटबाया राजपक्षे जब मालद्वीव और फिर सिंगापुर भाग गए तब 13 जुलाई को श्री विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बने थे। रनिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका के आम लोग गोटाबाया राजपक्षे का करीबी मानते हैं, इसलिए वो नहीं चाहते थे कि रनिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के राष्ट्रपति बनें।

GS TIMES UPSC PRELIMS & MAINS CURRENT AFFAIRS BASED BASICS  DAILY ONLINE TEST CLICK HERE

CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR STATE CIVIL SERVICES

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!