रानिल विक्रमसिंघे: श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने 12 मई को पूर्व प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को राजनीतिक गतिरोध और आर्थिक संकट से बाहर निकालने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रधान मंत्री नियुक्त किया है।
- यह छठी बार है जब 73 वर्षीय श्री विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। हालांकि उन्होंने कभी भी पूर्ण कार्यकाल पूरा नहीं किया।
- श्री गोतबाया के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे ने ,अपने समर्थकों द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हिंसक हमला करने के कुछ घंटे बाद 9 मई को प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
- श्री विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को वर्ष 2020 के आम चुनावों में भारी पराजय का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में राजपक्षे ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था।
- श्री विक्रमसिंघे वर्तमान में अपनी पार्टी के एकमात्र सांसद हैं।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें