राजस्थान L-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला पहला राज्य बना
राजस्थान L रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जो राज्य सरकार को अपनी प्रमुख डिजिटल सेवाएं प्रदान करने और निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ई-गवर्नेंस लागू करने में सक्षम बनाएगा।
- नई सुविधा इंटरनेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी और इंटरनेट-आधारित संचालन की सुरक्षा और लचीलापन में सुधार करने में मदद करेगी।
- इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) के सहयोग से भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (जयपुर) में नया सर्वर स्थापित किया गया है।
- L-रूट सर्वर की तैनाती की पहल आम लोगों को डिजिटल सेवाओं की निर्बाध डिलीवरी सुनिश्चित करेगी और संचालन में पारदर्शिता और दक्षता लाएगी।
- L-रूट सर्वर हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
- वर्तमान में नई दिल्ली, मुंबई और गोरखपुर में तीन J-रूट सर्वर और मुंबई और कोलकाता में दो L-रूट सर्वर हैं। राजस्थान में L-रूट सर्वर राज्य स्तर पर तैनात पहला सर्वर है।
- रूट नेम सर्वर इंटरनेट के डोमेन नेम सिस्टम (Domain Name System: DNS) के रूट ज़ोन के लिए एक नेम सर्वर है।
- Verisign j.root-servers.net को संचालित करता है, जो तेरह तार्किक इंटरनेट रूट नाम सर्वरों में से एक है। ICANN “L-रूट” सर्वर संचालित करता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)