यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने वेगा-सी (Vega C) राकेट लॉन्च किया

यूरोप का नया वेगा-सी (Vega C) मीडियम-लिफ्ट रॉकेट 13 जुलाई को फ्रेंच गुयाना से अपनी पहली उड़ान में एक इतालवी उपग्रह और छह क्यूबसैट लेकर रवाना हुआ।

Vega C चार चरणों वाला रॉकेट है।

इटली का 295 किलोग्राम का लेज़र रिलेटिविटी सैटेलाइट-2, या LARES-2, इसका प्राथमिक पेलोड है।

LARES-2 आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत (Einstein’s theory of General Relativity) का परीक्षण करेगा।

Vega C में Vega रॉकेट की तुलना में अधिक शक्तिशाली रॉकेट मोटर्स और एक बड़ा पेलोड वॉल्यूम है, जो एक दशक पहले पहली बार लॉन्च होने के बाद सेवानिवृत्त हो रहा है।

Vega C वर्ष 2012 में लांच किय गए पुराने Vega यान का एक अपग्रेडेड रूप है।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, यह अपग्रेडेड रॉकेट लगभग 2.3 मीट्रिक टन को 700 किलोमीटर की ऊंचाई वाली ध्रुवीय कक्षा में ले जा सकता है, जबकि Vega 1.5 मीट्रिक टन वजन पेलोड ले जा सकता है।

Vega और Vega C, दोनों यूक्रेन में बने ऊपरी स्टेज के इंजन RD-843 का उपयोग करते हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!