मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अप्रैल को महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana ) का शुभारंभ किया, ताकि युवाओं को उनके विजन के अनुरूप रोजगार मिल सके।

  • इस योजना को स्वरोजगार अनुकूल बनाया गया है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) भोपाल में हुई।
  • योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में एक लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस नई स्वरोजगार योजना में राज्य के 18 से 40 आयु वर्ग के 12वीं पास युवाओं को एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।
  • विनिर्माण गतिविधियों के लिए 1 से 50 लाख रु. और बैंकों के माध्यम से सेवा और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 1 लाख से 25 लाख तक रु. का ऋण दिया जाएगा ।
  • सरकार “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के रूप में अधिकतम 7 वर्ष की अवधि के लिए 3 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज सब्सिडी और बैंक ऋण गारंटी शुल्क देगी।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!