माचू पिचू को गलत नाम से पुकारा जाता रहा है!

Machu Picchu Panorama

एंडीज पर्वत की ढलानों के बीच स्थित माचू पिचू (Machu Picchu) 15वीं सदी का इंका साम्राज्य का गढ़ है जो समुद्र तल से 2,430 मीटर ऊपर है। यह पेरू में उरुबाम्बा प्रांत के माचु पिचु जिले में स्थित है और इंका साम्राज्य (Inca Empire) की अद्भुत शहरी कृतियों में से एक है।

  • माचू पिचू नामक बड़ी चोटी दक्षिण में स्थित है, जबकि छोटी चोटी, हुयना पिच्चू उत्तर में स्थित है।
  • इसकी खोज के सौ साल बाद, एक नयी स्टडी पेपर का तर्क है कि इस जगह को गलत नाम से पुकारा जाता रहा है।
  • नवपा पाचा: जर्नल ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ एंडियन स्टडीज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, इस प्राचीन शहर का निर्माण करने वाले इंका लोग इसे हुयना पिचू या बस पिचू (Huayna Picchu or simply Picchu) कहते थे न कि माचू पिचू।
  • पेरू के संस्कृति मंत्रालय, डोनाटो अमाडो गोंजालेस और इलिनोइस शिकागो विश्वविद्यालय के ब्रायन एस बाउर ने खुलासा किया कि उन्होंने 19 वीं सदी के नक्शे, 17 वीं सदी के दस्तावेजों में जानकारी और अमेरिकी खोजकर्ता हीराम बिंघम (Hiram Bingham), जिन्हें वर्ष 1911 में इसकी पुनः खोज का श्रेय दिया जाता है, के विवरण में दिए गए स्थलों को खोदे हैं — और इनमें से किसी जगह पर एक भी दस्तावेज़ में माचू पिचू के रूप में इस प्रसिद्ध जगह का उल्लेख नहीं है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!