‘मंथन-आइडिया टू एक्शन’ राष्ट्रीय परिवहन सम्मेलन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने 8 सितंबर को बेंगलुरु में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मंथन-आइडिया टू एक्शन’ (MANTHAN – Idea to Action) का उद्घाटन किया।
श्री गडकरी ने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बहु-मॉडल परिवहन के साथ एक एकीकृत दृष्टिकोण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत यात्री यातायात और 70 प्रतिशत माल यातायात सड़कों का उपयोग करता है।
श्री गडकरी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स लागत को 16 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यक है (चीन 10 प्रतिशत पर है, यूरोप 12 प्रतिशत पर है)।
अपने निर्वाचन क्षेत्र में 750 किमी सड़कों के गड्ढों से मुक्त होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तारकोल और सीमेंट टॉपिंग से इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि किस तरह 14.2 किलोमीटर लंबी जोजी ला टनल की लागत प्री-कास्ट सामग्री और आधुनिक टनलिंग उपकरणों के ज़रिये लगभग 5,000 करोड़ रुपये कम हो गई।