मंगोलिया के खुव्सगुल झील राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में जोड़ा गया

Lake Khuvsgul: Image Flickr

मंगोलिया में खुव्सगुल झील राष्ट्रीय उद्यान (Khuvsgul Lake National Park) को यूनेस्को के बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क (World Network of Biosphere Reserves of UNESCO) में जोड़ा गया है।

पेरिस में आयोजित इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ द मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम के 34वें सत्र के दौरान यह फैसला लिया गया।

खुव्सगुल झील उत्तरी मंगोलियाई प्रांत खुव्सगुल में रूसी सीमा के पास स्थित है।

इस झील में मंगोलिया के ताजे पानी का लगभग 70 प्रतिशत या दुनिया के कुल का 0.4 प्रतिशत ताजा जल है। खुव्सगुल झील समुद्र तल से 1,645 मीटर, 136 किमी लंबी और 262 मीटर गहरी है।

मंगोलिया से अब तक कुल नौ स्थलों को यूनेस्को के बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में पंजीकृत किया गया है।

मैन एंड बायोस्फियर प्रोग्राम

मैन एंड बायोस्फियर प्रोग्राम एक अंतर-सरकारी वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसकी स्थापना 1970 के दशक में लोगों और उनके वातावरण के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए एक वैज्ञानिक आधार स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी।

भारत में यूनेस्को वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिज़र्व

  • नीलगिरि, 2000
  • मन्नार की खाड़ी, 2001
  • सुंदरबन, 2001
  • नंदा देवी, 2004
  • नोकरेक, 2009
  • पचमढ़ी, 2009
  • सिमिलिपाल, 2009
  • अचनकमार-अमरकंटक, 2012
  • ग्रेट निकोबार, 2013
  • अगस्त्यमाला, 2016
  • कंचनजंघा , 2018
  • पन्ना (मप्र), 2020

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!