मंगल ग्रह पर कोरल जैसी संरचना की खोज

Image credit: NASA / JPL-Caltech / MSSS.

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर पर लगे मार्स हैंड लेंस इमेजर (Mars Hand Lens Imager: MAHLI) ने एक छवि ली है जो गेल क्रेटर की सतह पर कोरल फूल जैसी और गोलाकार चट्टान की कलाकृतियों को दिखाती है।

  • इन वस्तुओं को प्राचीन काल में बनाया गया था जब पानी द्वारा जमा किया गए खनिजों ने इन्हें चट्टानी शक्ल दिया था।
  • क्यूरियोसिटी चौथा रोवर है जिसे अमेरिका ने मंगल ग्रह पर भेजा है। इसे 26 नवंबर, 2011 को लॉन्च किया गया था और 5 अगस्त 2012 को यह मंगल ग्रह पर उतरा।
  • रोवर 154-किमी- (96-मील) चौड़े गेल क्रेटर का अध्ययन कर रहा है।
  • कार के आकार का क्यूरियोसिटी रोवर बास्केटबॉल खिलाड़ी जितना लंबा है और अध्ययन के लिए चुने गए चट्टानों के करीब उपकरण लगाने के लिए 2.1-मी- (7-फुट) लंबी भुजा का उपयोग करता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!