भारतीय सेना की ऑपरेशन सर्वशक्ति
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन सर्वशक्ति (Operation Sarvashakti ) शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत सेना को आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए पीर पंजाल रेंज के दोनों ओर पर तैनात की गई है।
ऑपरेशन सर्वशक्ति के हिस्से के रूप में विभिन्न रिजर्व और स्ट्राइक कोर संरचनाओं से अतिरिक्त सैनिकों की कम से कम तीन ब्रिगेड को सेक्टर में तैनात किया जा रहा है।
इससे पहले 2003 में, भारतीय बलों ने सीमा पार से घुसपैठ कर पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में घने जंगलों, खासकर पुंछ के हिलकाका क्षेत्र में शिविर स्थापित करने वाले आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सर्पविनाश (Operation Sarpvinash) शुरू किया था।
गौरतलब है कि मेंढर के दक्षिण में हिलकाका के माध्यम से पीर पंजाल रेंज तक जाने वाले क्षेत्र नियंत्रण रेखा के पार से कश्मीर घाटी में घुसपैठियों के लिए पहुंच के सबसे छोटे मार्गों में से एक हैं।