भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को यूनाइटेड किंगडम का गृह मंत्री नियुक्त किया गया

ब्रिटेन की नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को यूनाइटेड किंगडम का नया गृह मंत्री (Home Secretary) नियुक्त किया गया है। उन्होंने भारतीय मूल की अपनी सहयोगी प्रीति पटेल की जगह ली है।

सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन ने बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में अटॉर्नी जनरल के रूप में काम किया था।
एक हिंदू तमिल मां उमा और पिता क्रिस्टी फर्नांडीस के घर पैदा हुईं, ब्रेवरमैन एक बौद्ध हैं।

उन्होंने धम्मपद के बौद्ध पाठ पर संसद में पद की शपथ ली।

वह पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दावेदारों में से एक थीं। परंतु बाद में अपनी दावेदारी वापस ले ली।

हाल ही में, लिज़ ट्रस ने यूके के प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभाला है। उन्हें 81 हजार 326 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक को 60 हजार 399 वोट मिले।

error: Content is protected !!