भारतीय नौसेना को मिला 12वां P-8I समुद्री गश्ती विमान

भारतीय नौसेना को अमेरिकी कंपनी बोइंग से 12वां पी8आइ (P-8I) समुद्री गश्ती विमान मिला है। यह 2016 में भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ हुए अनुबंध के तहत वितरित किए गए चार अतिरिक्त विमानों में से चौथा विमान है।

  • P-8I विमान लंबी दूरी की पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह-विरोधी युद्ध, खुफिया, निगरानी और व्यापक क्षेत्र, समुद्री और तटवर्ती अभियानों के समर्थन में टोही के लिए सुसज्जित है। इसके संचार और सेंसर सूट में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों और निजी निर्माताओं द्वारा विकसित स्वदेशी उपकरण शामिल हैं।
  • लगभग 10 घंटे की अपनी उच्च गति और उच्च मजबूती के साथ, यह विमान एक तत्काल जवाबी प्रतिक्रिया देने और भारत के विस्तारित क्षेत्रों पर नजर रखने में सक्षम है। नवंबर 2019 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने बोइंग द्वारा निर्मित लंबी दूरी की समुद्री निगरानी विमान की खरीद को मंजूरी दी थी।
  • 1 जनवरी 2009 को कुल आठ विमानों के लिए लगभग 2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुबंध के साथ भारतीय नौसेना पी-8 विमान के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय ग्राहक बन गई है। भारत में पहला विमान 15 मई 2013 को आया था।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!