भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एम्बेडेड वैल्यू
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 14 जुलाई को 31 मार्च 2022 तक 5.41 लाख करोड़ रुपये के अपने एम्बेडेड वैल्यू (embedded value) की सूचना दी। इसने यह भी घोषणा की कि वित्त वर्ष 22 के लिए अपने नए व्यवसाय (वीएनबी) मार्जिन का मूल्य 15.1 प्रतिशत है जो वित्त वर्ष 2011 के 9.9 प्रतिशत की तुलना में सुधार दर्शाता है।
एंबेडेड वैल्यू (EV) जीवन बीमा कारोबार में शेयरधारकों के हित के समेकित मूल्य का एक उपाय है। यह व्यवसाय में कुल जोखिमों के लिए पर्याप्त भत्ता के बाद व्यवसाय को आवंटित संपत्ति से वितरित आय में शेयरधारकों के हितों के मूल्य का प्रतिनिधित्व करता है।
जीवन बीमा कंपनी का एंबेडेड वैल्यू भविष्य के मुनाफे का वर्तमान मूल्य और समायोजित शुद्ध संपत्ति मूल्य (adjusted net asset value) है।
दुनिया भर में बीमा कंपनियों के वैल्यूएशन के लिए एंबेडेड वैल्यू मीट्रिक का लोकप्रिय रूप से उपयोग किया जाता है। शुद्ध संपत्ति मूल्य (नेट एसेट वैल्यू) उसकी परिसंपत्तियों का बुक वैल्यू है जिसमें से उसकी देनदारियां घटाई जाती हैं।
एंबेडेड वैल्यू की गणना कंपनी की पूंजी और सरप्लस नेट एसेट वैल्यू (NAV) को, कंपनी के भविष्य के लाभों को वर्तमान वैल्यू में जोड़ कर निकाली जाती है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST