भारत सोने की रिसाइकिल में विश्व में चौथे स्थान पर है

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत वर्ष 2021 में सोने का चौथा सबसे बड़ा पुनर्चक्रण (fourth largest gold recycling country) करने वाला देश बनकर उभरा है। भारत ने 75 टन गोल्ड रिसाइकिल किया जो दुनिया भर में रीसायकल की गयी कुल सोने का 6.5 प्रतिशत है।

वर्ष 2021 में वैश्विक सोने के पुनर्चक्रण में भारत अब चीन, इटली और अमेरिका से पीछे था। पिछले पांच वर्षों में, भारत की सोने की आपूर्ति का 11 प्रतिशत ‘पुराने सोने’ से आया है।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव, भविष्य में सोने की कीमतों की उम्मीदों और व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण से प्रेरित है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के निष्कर्षों के अनुसार, गोल्ड का रिसाइकिल (आभूषण, विनिर्माण स्क्रैप, और जीवन के अंत के औद्योगिक स्क्रैप) स्वर्ण धातु के मूल्य उतार चढ़ाव – वर्तमान और भविष्य की अपेक्षाओं और आर्थिक पृष्ठभूमि से प्रेरित है।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2013 से 2021 तक, भारत की सोने की शोधन क्षमता 1,500 टन या 500 प्रतिशत बढ़कर 1,800 टन हो गई।

रिसाइकिल सोना परिष्कृत कीमती धातुओं से बनाया जाता है। आमतौर पर, वे उपभोक्ता उत्पादों, अपशिष्ट उत्पादों, अप्रयुक्त धातु और अन्य वस्तुओं से आते हैं जो सोने से बने होते हैं।

एक बार उपयोग में नहीं होने के बाद इन्हें पिघलाने के लिए बेचा जाता है। मिश्र धातुओं को अधिक किफ़ायती बनाने के लिए सोने और कीमती धातुओं का पुनर्चक्रण एक अधिक लागत प्रभावी तरीका है – खासकर जब आभूषण बनाने की बात आती है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!