भारत रणभूमि दर्शन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 जनवरी को सेना दिवस समारोह के अवसर पर “भारत रणभूमि दर्शन” (Bharat Ranbhoomi Darshan) ऐप लॉन्च किया। ऐप को रक्षा और पर्यटन मंत्रालयों के साथ-साथ सेना द्वारा विकसित किया गया है।

1962, 1971 और 1999 (कारगिल) संघर्षों के स्थान, सियाचिन बेस कैंप और यहां तक ​​कि वह स्थल जहां 2020 का गलवान संघर्ष हुआ था, पर्यटक घूम सकेंगे।

1962 के युद्ध से संबंधित स्थान, जैसे लद्दाख का रेजांग-ला और अरुणाचल प्रदेश का किबिथू और बुम-ला, लद्दाख में पैंगोंग त्सो और गलवान संघर्ष का स्थल पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

पर्यटक 2017 में भारत और चीन के बीच 73 दिनों के गतिरोध के स्थल डोकलाम का भी दौरा कर सकते हैं।

इसी तरह, पश्चिमी क्षेत्र में, कारगिल, बटालिक और द्रास के कुछ हिस्सों को ट्रेकर्स के लिए खोलने के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है ताकि वे 1999 में कारगिल संघर्ष का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें। 

error: Content is protected !!