भारत में पहली बार प्रयागराज और विंध्याचल के बीच ‘क्वांटम कुंजी वितरण (QKD)’ लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों की एक संयुक्त टीम ने देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और विंध्याचल के बीच 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर क्वांटम कुंजी वितरण (Quantum Key Distribution) लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।

यह तकनीकी सफलता पहले से ही इस क्षेत्र में उपलब्ध एक वाणिज्यिक-ग्रेड ऑप्टिकल फाइबर पर हासिल की गई । यह तकनीक सुरक्षा एजेंसियों को स्वदेशी प्रौद्योगिकी बैकबोन के साथ एक उपयुक्त क्वांटम संचार नेटवर्क की योजना बनाने में सक्षम बनाएगी।

क्या है क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन (Quantum Key Distribution)?

  • क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) दो पक्षों के बीच एक निजी (गोपनीय) एन्क्रिप्शन कुंजी विकसित करने के लिए प्रोटोकॉल का एक परिवार है।
  • QKD की सुरक्षा गणितीय समस्याओं को हल करने की कम्प्यूटेशनल पद्धति पर आधारित नहीं है, बल्कि उन भौतिक प्रक्रियाओं पर आधारित है जो शक्तिशाली कंप्यूटरों से असुरक्षित नहीं हैं।
  • एक गुण , जिसे ‘फॉरवर्ड सिक्योरिटी’ के रूप में जाना जाता है, इसे संवेदनशील डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए एक आदर्श समाधान बनाती है जिसे लंबे समय तक गोपनीय रखा जा सकता है।
  • QKD मुख्य रूप से एक ऑप्टिकल तकनीक है, इसमें ऑप्टिकल लिंक साझा करने वाले किन्हीं दो बिंदुओं के बीच एन्क्रिप्शन कुंजी के वितरण को स्वचालित करने की क्षमता है।
  • QKD में एन्क्रिप्शन कुंजी के सुरक्षित संचरण के लिए मौजूदा विश्वसनीय-कूरियर सिस्टम को बदलने या बढ़ाने की क्षमता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!