भारत- फ्रांस वायु सेना गरुड़-VII अभ्यास

भारतीय वायु सेना (IAF) और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल (FASF) 26 अक्टूबर से 12 नवंबर, 2022 तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर ‘गरुड़ VIl’ (Garuda VIl) नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

इस अभ्यास में FASF चार राफेल लड़ाकू विमान, एक A-330 मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (MRTT) विमान और 220 कर्मियों की एक टुकड़ी के साथ भाग लेगा।

भारतीय वायुसेना Su-30 MKI, राफेल, LCA तेजस और जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ-साथ लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और MI-17 हेलीकॉप्टरों के साथ भाग ले रही है।

भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट, एवाक्स और AEW&C जैसे लड़ाकू और सक्षम सैन्य साजोसामान भी शामिल होंगे।

यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों को सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ-साथ सैन्य अभियानगत क्षमता और इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

यह द्विपक्षीय अभ्यास का 7वां संस्करण है। पहला, तीसरा और पांचवां संस्करण भारत में क्रमशः 2003, 2006 और 2014 में वायु सेना स्टेशनों ग्वालियर, कलाईकुंडा और जोधपुर में आयोजित किया गया था । दूसरा, चौथा और छठा संस्करण फ्रांस में 2005, 2010 और 2019 में आयोजित किया गया था।

इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना और FASF की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर संवाद, अनुभवों के आदान-प्रदान और ऑपरेशनल संबंधी ज्ञान में वृद्धि को प्रोत्साहन देगी।

error: Content is protected !!