भारत के माइराज अहमद खान ने निशानेबाजी विश्व कप में स्कीट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता
दो बार के ओलंपियन भारत के माइराज अहमद खान (Mairaj Ahmad Khan) ने दक्षिण कोरिया के चांगवान में निशानेबाजी विश्व कप (SSF World Cup in Changwon) में स्कीट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है।
माइराज का यह पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है।
दूसरी ओर भारत की अंजुम मोदगिल, सिफ्त कौर और आशि चौकसी की महिला टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया।
माइराज अहमद खान ने 27 हिट के साथ दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया।
स्वेन कोरटे ने मैराज अहमद खान के बाद 25 हिट के साथ पदक दौर में प्रवेश किया।
आईएसएसएफ विश्व कप चांगवोन 2022 में माइराज अहमद खान द्वारा स्वर्ण के अलावा, भारत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)