भारत और वियतनाम ने म्यूचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट MoU पर हस्ताक्षर किए

भारत और वियतनाम ने 8 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यात्रा के दौरान म्यूच्यूअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट (mutual logistics support) पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

  • दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने ‘2030 की ओर भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी पर संयुक्त विजन स्टेटमेंट’ पर हस्ताक्षर किए, जो मौजूदा रक्षा सहयोग के क्षेत्र और दायरे को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।
  • दोनों मंत्रियों ने वियतनाम को दी गई 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रक्षा क्रेडिट सपोर्ट (Defence Line of Credit) को शीघ्र अंतिम रूप देने पर भी सहमति व्यक्त की।
  • श्री सिंह ने वियतनामी सशस्त्र बलों के क्षमता निर्माण के लिए वायु सेना अधिकारी प्रशिक्षण स्कूल में भाषा और IT लैब की स्थापना के लिए दो सिमुलेटर और मौद्रिक अनुदान देने की भी घोषणा की।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनोई (वियतनाम) में ऐतिहासिक ट्रान क्वोक पैगोडा (Tran Quoc Pagoda) का दौरा किया। यह एक श्रद्धेय बौद्ध मंदिर है जो दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी सभ्यता और लोगों से लोगों के बीच संबंधों की पुष्टि करता है।

अन्य देशों के साथ भारत के लॉजिस्टिक्स सहायता समझौते

  • भारत ने वर्ष 2016 में अमेरिका के साथ लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट () से शुरू कर साथ क्वाड सभी देशों के अलावा फ्रांस, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के साथ कई लॉजिस्टिक्स समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

लॉजिस्टिक्स सहायता समझौते क्या हैं?

  • लॉजिस्टिक्स सहायता प्रशासनिक व्यवस्था हैं।
  • ये समझौते सैन्य विमानों के ईंधन के आदान-प्रदान के लिए सैन्य सुविधाओं तक पहुंच की सुविधा प्रदान करते हैं और आपसी समझौते के प्रावधान के तहत भारत से दूर संचालन करते समय सेना को जरुरी रसद की आपूर्ति को सरल बनाते हैं और सेना के परिचालन में वृद्धि करते हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!