ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित दूरी संस्करण का परिक्षण
भारत ने 12 मई को एसयू-30 एमकेआई (Sukhoi-30MKI) लड़ाकू विमान से हवा में मार करने वाले ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Air Launched Cruise Missile :ALCM) के विस्तारित दूरी के संस्करण को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। विमान से प्रक्षेपण योजना के अनुसार था और मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में निर्दिष्ट लक्ष्य पर सीधा निशाना लगाया।
यह Sukhoi-30MKI विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित दूरी के संस्करण का पहला प्रक्षेपण था। इसके साथ, भारतीय वायु सेना ने बहुत अधिक लंबी दूरी पर ज़मीन / समुद्र में लक्ष्य के खिलाफ एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से सटीक निशाना लगाने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
सुखोई -30MKI स्क्वाड्रन तंजावुर, तमिलनाडु में स्थित है, जहां से यह अरब सागर, बंगाल की खाड़ी या उत्तरी हिंद महासागर में मिशन चला सकता है।
इसके लड़ाकू विमान ब्रह्मोस एएलसीएम से लैस हैं और हवा में ईंधन भरने में सक्षम हैं ताकि ये विमान विस्तारित दूरी पर लंबे मिशन को अंजाम दे सकें।
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के विकास, उत्पादन और विपणन के लिए भारत (डीआरडीओ) और रूस (एनपीओएम) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। ब्रह्मोस एक शक्तिशाली आक्रामक मिसाइल हथियार प्रणाली है जिसे पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल किया जा चुका है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें