प्रोफेसर नारायण प्रधान को 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चुना गया

प्रोफेसर नारायण प्रधान (Professor Narayan Pradhan) को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 31वें जीडी बिड़ला पुरस्कार (GD Birla Award) के लिए चुना गया है।

  • जीडी बिड़ला पुरस्कार केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 1991 में स्थापित यह पुरस्कार 50 वर्ष से कम आयु के प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिकों को विज्ञान की किसी भी शाखा में उनके मूल और उत्कृष्ट योगदान के लिए मान्यता देता है।
  • इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार विजेता का चयन एक चयन बोर्ड द्वारा किया जाता है, जिसके वर्तमान प्रमुख भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रिमा शाह हैं।
  • नारायण प्रधान स्कूल ऑफ मैटेरियल साइंसेज, इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस, जादवपुर में फैकल्टी सदस्य हैं। उनका शोध कार्य प्रकाश उत्सर्जक अर्धचालक नैनोक्रिस्टल के रसायन विज्ञान और भौतिकी को समझने पर केंद्रित था।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!