प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत पहली डिस्बर्समेंट को मंजूरी
उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive: PLI) योजनाओं के तहत अब तक के पहले संवितरण (Disbursement) के अंतर्गत नीति आयोग के सीईओ की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति ने ‘इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण’ क्षेत्र के तहत मोबाइल बनाने या मोबाइल विनिर्माण के लिए प्रोत्साहन को मंजूरी दी।
बृहत् इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए PLI योजना केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए एक प्रतिस्पर्धी डेस्टिनेशन बनाने और अधिक-से-अधिक संख्या में ग्लोबल चैंपियन सृजित करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देना है।
व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण (Large-Scale Electronics Manufacturing) के लिए PLI’, जिसमें मोबाइल फोन का विनिर्माण करना और विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विनिर्माण करना शामिल है, को मार्च 2020 में 38,645 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई थी।
इस योजना से 10,69,432 करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होने और 7,00,000 लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive: PLI) योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 10 प्रमुख क्षेत्रों में उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (Production-Linked Incentive: PLI) योजना को मंजूरी दी थी।
PLI योजना संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है और यह निर्धारित समग्र वित्तीय सीमाओं के भीतर होगी।
10 प्रमुख विशिष्ट क्षेत्रों में PLI योजना भारतीय विनिर्माताओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करेगी; दक्षता सुनिश्चित करना; निर्यात बढ़ाएगी और भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक अभिन्न अंग बनाएगी।
PLI योजना के लिए 10 प्रमुख क्षेत्र हैं; एडवांस केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक/प्रौद्योगिकी उत्पाद, ऑटोमोबाइल और ऑटो उपकरण, फार्मास्युटिकल दवाएं, दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद, टेक्सटाइल उत्पाद और टेक्निकल टेक्सटाइल, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल, व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी) और स्पेशियलिटी स्टील।