प्रधानमंत्री ने ‘कलम नो कार्निवल’ पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया

File image

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 सितंबर को अहमदाबाद में नवभारत साहित्य मंदिर द्वारा आयोजित ‘कलम नो कार्निवल’ (Kalam no Carnival) पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि अहमदाबाद में ‘नव भारत साहित्य मंदिर’ द्वारा शुरू किए गए पुस्तक मेले की परंपरा हर गुजरते साल के साथ समृद्ध होती जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कलम नो कार्निवल’ हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में पुस्तकों का एक विशाल सम्मेलन है।

श्री मोदी ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब राज्य ने ‘वांचे गुजरात’ अभियान भी शुरू किया था और आज ‘कलम नो कार्निवल’ जैसे अभियान गुजरात के उस संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने वडोदरा महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ जी के योगदान पर प्रकाश डाला, जिन्होंने अपने क्षेत्र के सभी गांवों में पुस्तकालयों की स्थापना की, गोंडल के महाराजा भगवत सिंह जी जिन्होंने ‘भगवत गोमंडल’ नामक एक विशाल शब्दकोश दिया, और वीर कवि नर्मद जिन्होंने ‘नर्म कोश’ का संपादन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजरात का इतिहास किताबों, लेखकों, साहित्यिक सृजन की दृष्टि से बहुत समृद्ध रहा है। मैं चाहता हूं कि इस तरह के पुस्तक मेले गुजरात के कोने-कोने में लोगों तक पहुंचे, खासकर युवाओं तक ताकि वे समृद्ध इतिहास के बारे में जान सकें और प्रेरित हो सकें।”

error: Content is protected !!