प्रधानमंत्री ने 44वें शतरंज ओलंपियाड के शुभारंभ की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जुलाई 2022 को चेन्नई के जेएलएन इनडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad ) के शुभारंभ की घोषणा की। इसका आधिकारिक लोगो और शुभंकर Knight (घोड़ा) है जिसे “थम्बी” (Thambi) नाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 19 जून को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 44वें शतरंज ओलंपियाड में कई बातें पहली बार और रेकॉर्ड बन रहे हैं। यह पहली बार भारत में शतरंज के जन्मस्थान पर हो रहा है।

यह तीन दशक में पहली बार एशिया में हो रहा है। पहली बार इसमें सबसे ज्यादा देश और टीमें भाग ले रही हैं। इसमें महिला वर्ग में सर्वाधिक प्रविष्टियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि इस बार शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले शुरू हुई।

44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई 2022 से लेकर 9 अगस्त 2022 के दौरान चेन्नई के पास मामल्लपुरम में में आयोजित किया जा रहा है। 1927 से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में 187 देशों के हिस्सा लेने के साथ ही यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी। भारत इस प्रतियोगिता में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भी उतार रहा है जिसमें 6 टीमों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

error: Content is protected !!