“पेंशन प्रशासन के लिए प्रणाली-रक्षा (स्पर्श-SPARSH) पहल
रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा विभाग (DAD) ने इ सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ “पेंशन प्रशासन के लिए प्रणाली (रक्षा) {स्पर्श-SPARSH}” पहल के अंतर्गत पूरे देश में चार लाख से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) में पेंशन सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- स्पर्श (System for Pension Administration-Raksha: SPARSH) रक्षा मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य ‘डिजिटल इंडिया’, ‘प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)’ और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की सरकार की परिकल्पना को बढ़ावा देना है।
- यह प्रणाली डीएडी द्वारा रक्षा लेखा के प्रधान नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज के माध्यम से संचालित की जाती है और तीनों सेवाओं और संबद्ध संगठनों को शामिल करती है।
- स्पर्श पहल को रक्षा पेंशनभोगियों को केंद्र में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिन्हें एक ऑनलाइन पोर्टल (https://sparsh.defencepension.gov.in/) के माध्यम से उनके पेंशन खाते को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाएगा।