पर्वत प्रहार और गगन स्ट्राइक अभ्यास

भारत के थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 10 सितंबर को LAC पर पर्वत प्रहार (PARVAT PRAHAR) अभ्यास का जायजा लिया और उन्हें ग्राउंड पर कमांडरों द्वारा ऑपरेशन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

यह अभ्यास भारतीय सेना की वन स्ट्राइक कोर ने की जिसके कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी हैं। स्ट्राइक कोर का मतलब है कि यदि कहीं पर भी चीन या पाकिस्तान हरकत करता है तो सबसे पहले ये अंदर घुसके उसका सफ़ाया करेंगे।

लगभग 20 दिनों तक चलने वाली पर्वत प्रहार अभ्यास का उद्देश्य है भारतीय सेना की स्ट्राइक कोर को माउंटेन स्ट्राइक कोर के तौर पर कन्वर्ट करना।

इसके साथ ही पश्चिमी मोर्चे पर, अभ्यास गगन स्ट्राइक (Exercise Gagan Strike) का समापन स्ट्राइक कोर द्वारा गहन अभियानों का समर्थन करने वाले हमले हेलीकाप्टरों के एक अग्नि शक्ति प्रदर्शन के साथ हुआ।

error: Content is protected !!