नेपाल माउंट एवरेस्ट बेस कैंप को बदलने पर विचार कर रहा है
नेपाल सरकार माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के बेस कैंप को किसी और जगह बनाने पर विचार कर रही है क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग और मानव गतिविधियां वर्तमान बेस कैंप स्थल को असुरक्षित बना रही है। वसंत के मौसम में 1,500 लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला बेस कैंप , तेजी से पिघल रहे खुंबू ग्लेशियर (Khumbu glacier) पर स्थित है।
कम ऊंचाई पर एक नया स्थल खोजा जाना है, जहां साल भर बर्फ नहीं होती है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि खुंबू ग्लेशियर, हिमालय के कई अन्य ग्लेशियरों की तरह, ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर तेजी से पिघल रहा है और पतला हो रहा है।
वर्ष 2018 में लीड्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि बेस कैंप के करीब का खंड प्रति वर्ष 1m की दर से पतला हो रहा था। समय-समय पर किए गए कई शोधों ने चेतावनी दी है कि एवरेस्ट शिखर के करीब के ग्लेशियर खतरनाक दर से पतले हो रहे हैं।
हिमालय के ग्लेशियर दक्षिण एशिया के लाखों लोगों के लिए जल संसाधनों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
फरवरी 2022 में, नेपाल के शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि माउंट एवरेस्ट की चोटी पर सबसे ऊंचा ग्लेशियर इस सदी के मध्य तक गायब हो सकता है क्योंकि दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर 2,000 साल पुरानी बर्फ की टोपी खतरनाक दर से पतली हो रही है।
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (International Centre for Integrated Mountain Development: ICIMOD) ने एक नवीनतम शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि 1990 के दशक के बाद से एवरेस्ट में काफी बर्फ गिर रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अनुमान लगाया गया है कि 8,020 मीटर की ऊंचाई पर स्थित साउथ कोल ग्लेशियर (South Cole glacier) में बर्फ लगभग दो मीटर प्रति वर्ष की दर से पतली हो रही है।
माउंट एवरेस्ट
दिसंबर 2002 में, चीन और नेपाल ने घोषणा की कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी (world’s highest peak ) अब 86 सेंटीमीटर लंबी हो गई है, जब उन्होंने माउंट एवरेस्ट को 8,848.86 मीटर पर फिर से मापा।
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (ICIMOD)
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (ICIMOD) एक अंतर सरकारी ज्ञान और सीखने का केंद्र है जो हिन्दुकुश हिमालय के आठ क्षेत्रीय सदस्य देशों – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान में लोगों को सशक्त बनाने के लिए अनुसंधान, सूचना और नवाचारों को विकसित और साझा करता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST