नीले गगन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस 2022

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने तीसरे “नीले गगन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस’ (International Day of Clean Air for blue skies) को 7 सितंबर को ‘स्वच्छ वायु दिवस (“स्वच्छ वायु नील गगन”) के रूप में मनाया।

भारत में इस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme) के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वच्छ वायु के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्रवाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 सितंबर को “नीले गगन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस” ​​​​के रूप में नामित किया है

इस वर्ष, यह दिवस “द एयर वी शेयर” (The Air We Share) की वैश्विक थीम के साथ मनाया गया।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme)

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme) जनवरी 2019 में शुरू की गई एक पहल है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का लक्ष्य देश के 131 शहरों में पार्टिकुलेट मैटर सांद्रता को 20-30% तक कम करके वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।

इनमें 123 गैर-प्राप्ति शहर (NAC: Non-Attainment Cities) शामिल हैं जो लगातार 5 वर्षों तक राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों (NAAQS) को पूरा नहीं कर पाए हैं।

देश के 131 शहरों ने खराब वायु गुणवत्ता ख़राब करने वाले स्रोतों को संबोधित करने के लिए सिटी एक्शन प्लान और माइक्रो एक्शन प्लान विकसित किए हैं।

95 शहरों में पार्टिकुलेट मैटर की सांद्रता में समग्र सुधार हुआ है। कार्य योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की रिपोर्टिंग और निगरानी प्राण/PRANA पोर्टल (गैर-प्राप्त शहरों में वायु प्रदूषण के विनियमन के लिए पोर्टल) के माध्यम से की जाती है।

error: Content is protected !!