नीति आयोग ने इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी पर रिपोर्ट जारी की
नीति आयोग ने 27 जून को ‘इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी’ (India’s Booming Gig and Platform Economy) शीर्षक नामक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत और विशेष सचिव डॉ. के. राजेश्वर राव ने जारी की।
रिपोर्ट के मुख्य निष्कर्ष
यह रिपोर्ट अपनी तरह का ऐसा पहला अध्ययन है जो भारत में गिग-प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था के बारे में व्यापक दृष्टिकोण और सिफारिशें प्रस्तुत करता है। यह रिपोर्ट क्षेत्र के मौजूदा आकार और रोजगार की सृजन क्षमता का अनुमान लगाने के लिए एक वैज्ञानिक पद्धति से संबंधित दृष्टिकोण उपलब्ध कराती है।
इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2020-21 में गिग अर्थव्यस्था में 77 लाख कर्मचारी कार्यरत थे। इनका गैर-कृषि कार्यबल में 2.6% या भारत के कुल कार्यबल में 1.5% योगदान है।
गिग कार्यबल की संख्या बढ़कर वर्ष 2029-30 तक 2.35 करोड़ हो जाने की उम्मीद है।
वर्ष 2029-30 तक भारत में गिग कर्मचारियों का गैर-कृषि कार्यबल में 6.7% या भारत में कुल आजीविका में 4.1% योगदान होने की उम्मीद है।
वर्तमान में लगभग 47% गिग कार्य मध्यम कौशल रोजगार में है और लगभग 22% उच्च कौशल में तथा लगभग 31% कम कौशल रोजगार में है।
इस रूख से यह पता चलता है कि मध्यम कौशल में श्रमिकों की एकाग्रता धीरे-धीरे कम हो रही है और कम कौशल और उच्च कौशल में बढ़ रही है।
गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर क्या होते हैं?
सामाजिक सुरक्षा पर संहिता में पहली बार सरकार ने गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों को मान्यता दी थी। इसमें श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की मांग की गयी है।
रिपोर्ट में गिग वर्कर को “कोई ऐसा व्यक्ति जो पारंपरिक नियोक्ता-कर्मचारी संबंधों के साथ-साथ अनौपचारिक क्षेत्र में आय-अर्जन कार्य-कलाप में संलग्न है” के रूप में परिभाषित करता है।
इसके अतिरिक्त, यह ओला, उबर, डंज़ो, स्विगी, जोमैटो और अर्बन कंपनी जैसे प्लेटफॉर्म के साथ काम करने वालों को प्लेटफॉर्म वर्कर्स के रूप में परिभाषित करता है।
यह रिपोर्ट प्लेटफॉर्म श्रम को “चौथी औद्योगिक क्रांति” के रूप में भी संदर्भित करता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST