धारा : भारतीय ज्ञान प्रणाली को समर्पित कविता

संस्कृति मंत्रालय ने 22 से 28 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले विज्ञान सप्ताह विज्ञान सर्वत्र पूज्यते के एक हिस्से के रूप में ‘धारा-भारतीय ज्ञान प्रणाली को समर्पित एक कविता’ की घोषणा की है।

  • ‘धारा’ में हमारे इतिहास का फिर से अध्ययन करने तथा भारत की उपलब्धियों एवं महान विद्वानों, गणितज्ञों, वैज्ञानिकों और नेताओं का इसकी विरासत के प्रति योगदान का समारोह मनाने के लिए दुनिया भर के विख्यात विद्वानों द्वारा व्याख्यान प्रदर्शनियों की श्रृंखला शामिल है।
  • ‘धारा’ की शुरुआत 25 फरवरी को ‘भारत में गणित’ के साथ हुई जिसमें युगों से गणित के प्रति भारत के योगदान पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • कुल चार सूचनात्मक सत्र को शामिल किया जिनके नाम हैं – प्राचीन काल (जीरो एवं दशमलव स्थान मूल्य प्रणाली, सुल्बसुत्रों में ज्यामिति, पिंगल के चंदास-शास्त्र में कांबीनेटोरिक्स), शास्त्रीय अवधि (भारतीय अलजेबरा में उपलब्धियां, भारत में रेखागणित, भारतीय अलजेबरा में इंडिटरमिनेट समीकरण), केरल स्कूल का योगदान (माधव का π के लिए (सी) इनफाइनाइट सीरिज), त्रिकोणमितीय कार्यों की गणना) तथा समापन सत्र (भारतीय गणित के अग्रणी इतिहासकार)।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!