तटरक्षक बल में स्क्वाड्रन 840 CG नाम से एक नया एयर स्क्वाड्रन बनाया गया
भारतीय तटरक्षक बल में, 20 जून को चेन्नई में स्क्वाड्रन 840 (840 Squadron) नाम से एक नया एयर स्क्वाड्रन बनाया गया। इसकी शुरुआत एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) मार्क- III विमान (Advanced Light Helicopter (ALH) Mark-III) की तैनाती के साथ हुई है।
पूर्वी तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर महानिरीक्षक एपी बडोला की उपस्थिति में विमान का पारंपरिक जल तोप की सलामी के साथ स्वागत किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में रक्षा बल द्वारा तैनात किया जाने वाला यह पहला ऐसा विमान है।
तटरक्षक बल का कहना है कि जल्द ही नए स्क्वाड्रन की सूची में तीन और एएलएच विमान जोड़े जाएंगे।
आधुनिक राडार का उपयोग करते हुए विमान में बियॉन्ड द विजुअल रेंज डिटेक्शन भी है।
यह अपने माउंटेड हैवी मशीन गन का उपयोग करते हुए टारगेट न्यूट्रलाइजेशन ऑपरेशन के लिए सुसज्जित है। ALH एक स्वदेशी विमान है जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST