डाइविंग सपोर्ट वेसल्स ‘निस्तार’ और ‘निपुण’ लॉन्च किए गए

हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) विशाखापत्तनम द्वारा बनाए जा रहे दो डाइविंग सपोर्ट वेसल/DSV (निस्तार और निपुण: Nipun and Nistar) को 22 सितंबर 2022 को श्रीमती कला हरि कुमार ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में लॉन्च किया।

HSL में स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित, ये जहाज ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सच्चा प्रमाण है। यह जहाज ऐसे आत्मनिर्भर प्लेटफॉर्म हैं जो लंबे समय तक समुद्र में काम कर सकते हैं।

जटिल डाइविंग सपोर्ट सिस्टम और डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू वेसल (DSRV) से लैस DSV को गहरे समुद्र में गोताखोरी एवं पनडुब्बी बचाव कार्यों के लिए तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा यह जहाज समुद्र में खोजबीन एवं बचाव अभियान चलाने और हेलीकॉप्टर संबंधी अभियानों का संचालन करने में सक्षम होंगे।

यह परियोजना भारतीय उद्योग, मुख्य रूप से एमएसएमई फर्मों के साथ से निष्पादित किया जा रहा है जिन्होंने यार्ड सामग्री, उपकरण व सेवाओं से जुड़ी आपूर्ति की है।

शिपयार्ड परियोजना के लिए सामग्री और सेवाओं की खरीद के लिए जीईएम पोर्टल का व्यापक रूप से उपयोग कर रहा है। पूरे भारत में 120 से अधिक एमएसएमई विक्रेताओं ने इस परियोजना में सक्रिय रूप से भाग लिया है।

“निस्तार” और “निपुण” (Nipun and Nistar) को लगभग 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री प्राप्त करके लॉन्च किया गया था, जो ‘सेल्फ रिलायंस’ की दिशा में एक बड़ा कदम है। डीएसवी परियोजना ने स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिया है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा।

error: Content is protected !!