जनरल बिपिन रावत मेमोरियल चेयर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया
भारतीय सेना ने दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 15 मार्च को उनकी स्मृति में यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (United Service Institution of India (USI) में एक चेयर ऑफ एक्सीलेंस (Chair of Excellence) समर्पित किया है।
- यह चेयर तीनों सेनाओं के दिग्गजों और राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य मामलों के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले नागरिकों के लिए खुला होगा।
- दिवंगत जनरल बिपिन रावत ने भारत के पहले सीडीएस होने के साथ-साथ भारतीय सेना के 27वें प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली थी। वे एक उत्कृष्ट पेशेवर थे और भारतीय सेना के आमूलचूल परिवर्तन के केंद्र में थे।
- जनरल बिपिन रावत मेमोरियल चेयर ऑफ एक्सीलेंस जुड़ाव और एकीकरण के क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। चेयर ऑफ एक्सीलेंस जनरल रावत के कुशल नेतृत्व और अपने पेशे में कुशलता के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।
यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया
- यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली स्थित एक राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा सेवा थिंक टैंक है। इसकी स्थापना 1870 में एक सैनिक विद्वान कर्नल (बाद में मेजर जनरल) सर चार्ल्स मैकग्रेगर ने की थी।